जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला बालोद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सत्र 2025-26 के कुल 06 पीएमश्री शालाओ में स्पेशल एजुकेटर के पद पर 20,000 रूपये प्रतिमाह के मासिक निश्चित मानदेय पर अस्थाई नियुक्ति हेतु पात्र और इक्षुक अभ्यर्थियों से आवेदन पर आमंत्रित किया जाता है. रिक्त पदों का विवरण निम्न है –
रिक्तियो का विवरण श्रेणीवार –
पद का नाम | स्पेशल एजुकेटर ( विशेष शिक्षक ) |
अनारक्षित | 03 पद |
अनु जनजाति | 02 पद |
अनु जाति | 01 पद |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 01 पद |
कुल पदों की संख्या | 07 पद |
पोस्ट जारी होने की तिथि – | 30 जुलाई 2025 |
एजुकेशन डिटेल्स –
12वी /स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में बीएड/डीएड स्पेशल एजुकेटर की उपाधि धारक होनी चाहिए .
आयु सीमा-
न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके आयु में छुट सम्बन्धी जानकारी शासन के नियमानुसार होगी.
चयन प्रक्रिया-
- निर्धारित न्यूनतम योग्यता के 80% अंक
- कार्यानुभव 20 अंक
आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया –
इस रोजगार समाचार Samagra shiksha balod bharti news 2025 हेतु आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला बालोद कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-68, जिला बालोद छत्तीसगढ़ के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 08-08-2025 तक प्रेषित कर सकते है. अंतिम तिथि के पश्चात आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.
आवेदन फॉर्म का लिंक –