CG High Court Bilaspur 4th Class Vacancy 2025 News: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती का सुचना प्रकाशित किया है। इस भर्ती में आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ( कार्य:- सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, पेंट्री स्टॉफ पम्प अटेंडेंट ) के पद की भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिको से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
विज्ञापन क्रमांक: 03/2025
विज्ञापन जारी– 01/08/2025
वेकेंसी का विवरण
पद का विवरण | सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, पेंट्री स्टॉफ पम्प अटेंडेंट |
कुल पदों की संख्या | 34 पद अनारक्षित 17 पद ( 05 पद महिला ) अनु जाति 06 पद ( 01 पद महिला ) अनु जनजाति 07 पद ( 02 पद महिला ) अन्य पिछड़ा वर्ग 04 पद ( 01 पद महिला ) कुल रिक्तियों में से दिव्यंजनो के लिए 02 पद आरक्षित |
वेतनमान | कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी समय समय पर निर्धारित दैनिक वेतन |
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 08वी से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ,
आयु सीमा
01.01.2025 की स्थिति में आयु 18 वर्ष न्यूनतम अधिकतम 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 40 वर्ष।
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको / कौशल परीक्षा / स्किल टेस्ट आदि के माध्यम से मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया – आवेदन पत्र में दिए हुए जानकारी को साफ सुथरा भरकर स्व प्रमाणित दस्तावेजों को संलग्न कर पते- रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) पिन – 495220 को सम्बोधित कर गेट क्रमांक – 02 में रखे ड्राप बॉक्स में अंतिम तिथि 23/08/2025 की संध्या 05:00 बजे तक डाले जा सकते है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –