महतारी वंदन योजना के लाभार्थी को कई बार योजना का राशि समय में नहीं पहुँच पता इसके लिए वो डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना लाभार्थी स्टेटस को चेक कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी महतारी वंदन के साइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना है फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले मेनू में क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जायेगा। लाभार्थी अपने क्रमांक और मोबाइल नंबर को दर्ज कर निचे कैप्चा कोड को डालकर राशि किस बैंक अकाउंट में गया है चेक कर सकते है।
लाभार्थी स्टेटस चेक लिंक – चेक करे