---Advertisement---

Zila Panchayat Dhamtari Bharti 2025 ( PMAY-G): जिला पंचायत धमतरी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत विकासखंड समन्वयक की निकली भर्ती

By: Devendra

On: August 5, 2025

Follow Us:

Zila Panchayat Dhamtari Bharti 2025
---Advertisement---

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जनपद पंचायत स्तर पर विकासखंड मगरलोड में विकासखंड समन्वयक के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है। ऐसे उम्मीदवार जो अपना करियर विकासखंड समन्वयक के रूप में बनाना चाहते है और निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते है वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म 18 अगस्त 2025 तक प्रेषित कर सकते है।

विज्ञापन क्रमांक: 1879

रिक्ति की जानकारी

वेकेंसी का नाम विकासखंड समन्वयक
पद संख्या 01 पद अनारक्षित
नौकरी श्रेणी संविदा
वेतनमान संविदा लेवल 10 39850/-
पोस्ट जारी तिथि 01/08/2025

आयु सीमा

01/08/2025 की स्थिति में आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संसथान से बीई/बीटेक में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण।

अथवा

मान्यता प्राप्त विवि/संसथान से न्यूनतम 60% अंक के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए। न्यूनतम दो वर्ष का शासकीय / गैर शासकीय संसथान में कार्य अनुभव होना चाहिए।

ऐसे होगा इस पद का चयन प्रक्रिया –

12वी / स्नातक / स्नातकोत्तर /अनुभव इत्यादि के अंको को जोड़कर मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया – Zila Panchayat Dhamtari Bharti 2025 के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी के नाम से दिनांक 18/08/2025 को कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक प्रेषित कर सकते है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ईमेल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन फॉर्म में अपने हाल ही का फोटो लगाए और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्टेड करके आवेदन के साथ सम्मिलित करे।

बाहरी लिंक

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म यहाँ देखे
विभागीय वेबसाइट यहाँ देखे

Hello I am Devendra From Shankar Nagar Raipur, I am Writter and Admin of cgsuchna.in Website. this site provides chhattisgarh latest jobs and yojana notification and i am provide quality content to help people. I Have 4 Years of Experience Content writting and SEO.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment